Info and News


Bihar School of Yoga is privileged to launch the Living a Yogic Lifestyle Program for all aspirants during the lockdown. Bihar School of Yoga has also launched a dedicated app “For Frontline Heros” who are working to ensure the health and safety of the global community. BSY, GD, Vishwa Yogapeeth closed its doors on 3rd March 2020 and has cancelled all listed trainings, events and programs as per the directives of the Government of India during this pandemic. Future developments will be announced here, as Yogapeeth has no social media platform. This year Swami Niranjan performed the panchagni sadhana from 15 January to 15 February. At the request of BSY, Swami Niranjan formulated the Yogic Lifestyle Program for the benefit of humankind at this time. On 1 March he resumed his sadhanas and anusthana.

आत्मस्वरूप

हरि: ॐ

आशा और श्रद्धा की शक्ति अंधकारमय काल में ही प्रबल रूप से प्रकाशित होती है। हृदय में पनपी एक छोटी-सी अभिलाषा कि कल की परिस्थितियाँ सुधरेंगी, जीवन को दिशा देने वाली ज्योति और सहारा देने वाली शक्ति बनती है। परिवर्तन और सुधार की क्षमता प्रत्येक मनुष्य के भीतर छिपी है, और यह रूपान्तरकारी ऊर्जा योगविद्या के माध्यम से संवर्द्धित होती है। योगविद्या जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की एक सशक्त विधि है। वर्तमान दौर में हमारे पास पर्याप्त समय है कि हम अपनी दिनचर्या में यौगिक जीवनशैली के सिद्धान्तों को आत्मसात् एवं अभिव्यक्त कर सकें। शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं आध्यात्मिक कल्याण हेतु एक-दूसरे को सहारा, सहायता एवं प्रेरणा दे सकें, और सभी दिशाओं में आशा एवं सकारात्मकता की किरणें प्रसारित कर सकें।

समस्त वैश्विक समुदाय के हित में, स्वामी निरंजनानन्द सरस्वती की प्रेरणा से बिहार योग विद्यालय एक पूर्ण यौगिक जीवनशैली कैप्सूल प्रस्तुत कर रहा है जिसमें संयम, यम, नियम, मंत्रपाठ, आसन, प्राणायाम, शिथिलीकरण, जप और ध्यान की विधियाँ सम्मिलित हैं। कृपया इसे सभी साधकों को प्रसारित करें जिससे जीवन में सत्यम्, शिवम् और सुन्दरम् के अन्वेषण के इस अवसर का पूरा लाभ उठाया जा सके।

सभी के स्वास्थ्य, सामंजस्य और शांति की प्रार्थना के साथ।

हरि: ॐ तत्सत्

scrolltop